15 लाख रुपये कमाने का मौका केंद्र सरकार दे रही , घर बैठे बनाना होगा ये लोगो और टैगलाइन | central government is giving a chance to earn 15 lakh rupees, This logo and tagline will have to be made sitting at home

यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं

My Gov India ने ट्वीट करके बताया है कि डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए लोगो बनाकर तैयार करना है. यदि आपका लोगो सेलेक्ट होता है तो आपको 5 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे.

कैसे जीते 15 लाख रुपये

केंद्र सरकार आपको 15 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको सिर्फ एक नाम देना है या फिर आप लोगो और टैगलाइन बनाकर भी ये इनाम जीत सकते हैं.

My Gov India ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बता दें आप इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ये इनाम जीत सकते हैं-

My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी गयी है. ट्वीट में लिखा है कि आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है. ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है. इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा

क्या करना होगा प्रतियोगिता के लिए?

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं.

संस्थान का नाम

लोगो

टैगलाइन

ये सभी उसके काम के मुताबिक होने चाहिए.

क्या करना होगा प्रतियोगिता के लिए?

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं. संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के मुताबिक होने चाहिए.

आपकी ओर से दिए जाने वाले नाम, टैगलाइन और लोगो को DFI को ध्यान में रखकर बनाया जाना चाहिए. यह वास्तव में एक वर्चुअल सिग्नेचर की तरह होना चाहिए, जिसे याद करना और उच्चारण करना आसान हो.

तीनों नाम, टैगलाइन और लोगो में से प्रत्येक अपने आप में अलग होना चाहिए, लेकिन एक सिनरगाइज्ड अप्रॉच का प्रतिनिधित्व करेगा.

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशऩ?

>> इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले  https://www.mygov.in/  पोर्टल पर जाना होगा.
>> यहां आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना है.
>> अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी है.
>> रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री करानी होगी.

प्राइज डिटेल्स

Central Government Scheme

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को कैश प्राइज दिया जाएगा. यह पुरस्कार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को दिया जाएगा.
>> नाम – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
>> टैगलाइन – Rs. 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
>> लोगो – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप नाम, टैगलाइन और लोगो DFI को ध्यान में रखकर बनाएं.
  • यह एक वर्चुअल सिग्नेचर की तरह होना चाहिए, ताकि इसको याद रखना आसान हो, साथ ही इसका उच्चारण आसानी से किया जा सके.
  • नाम, टैगलाइन और लोगो अपने आप में अलग होना चाहिए, लेकिन एक सिनरगाइज्ड अप्रॉच का प्रतिनिधित्व करेगा.

यहां से लें अधिक जानकारी

इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस ऑफिशियल लिंक https://www.mygov.in/task/name-tagline-and-logo-contest-development-financial-institution/ पर विजिट कर सकते हैं.

लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि (Date )क्या हैं

15 अगस्त

15 लाख रुपये जीतने के लिए क्या करना होगा

आपको बनाना होगा
1. संस्थान का नाम,
2. लोगो
3. टैगलाइन,
डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान के काम के मुताबिक होने चाहिए.

प्रत्येक केटेगरी में विजेता को अधिकतम प्राइज मनी कितनी दी जायेगी

500000

अन्य पड़े :

जामुन खाने के ये फायदे आपको हैरानी में डाल देंगे 

केला खाने के फायदे व नुकसान

त्रिफला चूर्ण : लाभ, खुराक और साइड इफेक्ट्स

रक्षा बंधन 2021

ब्लैक फंगस के लक्षण, उपाय, रोकथाम 

1 thought on “15 लाख रुपये कमाने का मौका केंद्र सरकार दे रही , घर बैठे बनाना होगा ये लोगो और टैगलाइन | central government is giving a chance to earn 15 lakh rupees, This logo and tagline will have to be made sitting at home”

Leave a Comment