केला खाने का सही समय क्या है? सुबह या रात | What is the Best time to eat Banana in 2021 ? morning or night

आयुर्वेदिक टिप्स: केला खाने का सही समय क्या है? सुबह या रात | Ayurvedic Tips: What is the right time to eat Banana? morning or night

अगर केला खाना आपको बहुत अच्छा लगता है तो इसे खाने का सही समय आप अवश्य जान लें नहीं तो यह फायदा करने की जगह नुक्सान ही करेगा। 

जब फलों बारे में बात की जाती हैं तो लोगों को केला, आम, सेब सबसे पहले याद आता है। दरअसल, केला हर मौसम में आसानी से मिल भी जाता है और बहुत सारे लोगो को तो यह फल सभी फलों में भी सबसे अच्छा लगता है।

इतना ही नहीं केला हमारी सेहत के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद होता है।

यह एक ऐसा फल है जिसे बहुत सारे लोग सुबह के नाशते, दिन के खाने और कभी-कभी रात में सलाद के रूप में भी खा लेते हैं।

दोस्तों ! मगर, क्या आप लोग जानते है कि केला किसी भी समय खाना उचित है या नहीं? या फिर केले को कैसे खाना चाहिए? मुझे लगता हैं शायद नहीं जानते होंगे।

आयूर्वेद विज्ञान में केल को कब और कैसे खाना चाहिए इसकी विस्तार से विवरण मिलता है।

तो चले जाने कि केले को खाने का सही समय क्या है। 

क्या सुबह के नाश्ते में केले का सेवन करना सही हैं (Time to eat banana in Breakfast) 

आयुर्वेद में इसका उल्लेख है कि केले को सुबह के नाश्ते में शामिल किया जा सकता है । मगर, इस बात का विशेष रूप से अवश्य ध्यान रखें कि केले को खाली पेट नहीं खाना है। अगर आप केले के साथ ड्राई फ्रूट्स या दूसरे फल जैसे सेब या अनार भी खाती हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि केले में मैग्नीशियम मौजूद होता है। इससे खून में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा बिगड़ जाती है। इसलिए केले को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए। अगर आपको दिल की बीमारी है तो आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके दिल के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

इसके साथ ही अगर आप सुबह सुबह खाली पेट केला खा लेते हैं तो इससे आपकी भूख भी मर जाती है ऐसा ठीक रहेगा यदि आप बजाना चाहते हैं तो केले के साथ कुछ साथ में ले सकते हैं ।

यदि आपको केल से ही भूख को शांत करना है तो आप दूध के साथ केला खा सकती हैं। या फिर बनाना शेक पी सकती हैं इससे आपकी भूख भी शांत हो जाएगी और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।

क्या रात में केला खाना चाहिए (Not to eat banana in night)

रात में न खाएं केला 

बहुत सारे लोग रात में केला खा लेते हैं। केले को सेवन केवल सुबह और दोपहर तक ही करें। शाम को और रात मे केला न खाएं वरना आपको तेज खांसी हो सकती हैं।

आयुर्वेद की मानें तो केला खाने का बेस्ट टाइम सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक होता है। आप ब्रेकफास्ट के बाद भी केला खा सकते हैं।

केला पोषक तत्वों और मिनरल से भरपूर होता है। यह आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाता है। मगर, आप रात में केला खा लेते हैं तो इससे आपको नींद नहीं आती।

केले में आयरन तत्व भरपूर मात्रा में होता है, जिससे हीमोग्लोबिन बनता है और एनीमिया से लड़ने में मदद मिलती है। साथ ही इसमें ट्राइटोफन, विटामिन-बी 6 और विटामिन-बी भी मौजूद होता है। इस लिए इसे रात में डायजेस्ट करना भी आसान नहीं होता है।

एक शोध के अनुसार, केला उन लोगो के लिए एक उचित विकल्प है जो बहुत मसालेदार स्ट्रीट फूड खाते रहते हैं। परन्तु इसे रात में नहीं खाना चाहिए नहीं तो यह पेट में अल्सर बनाने और हार्ट बर्न करने का काम कर सकता है। 

केले के फायदे 

  • अगर आप प्रतिदिन सुबह एक केला खाते हैं तो आपको एनर्जी लेवल भी हाई हो जाता है। दिनभर काम करने के लिए एनर्जी बनी रहती हैं, साथ ही आप फ्रेश भी फील करती हैं और रात में अच्छे से नींद भी आती है। 
  • एक केले में लगभग 105 कैलोरी होती है। अगर आप चाहती हैं कि आप ब्रेकफास्ट में कम कैलोरीज लेना चाहती हैं तो आप दो केले और एक कप स्किम्ड मिल्क ले सकते हैं। 
  • विटामिन और फाइबर से भरपूर केला खाने से आपकी त्वचा में ग्लो भी बना रहता है और समय से पहले एजिंग की समस्या भी नहीं होती है। 
  • यदि आपको कभी मीठा खाने का बहुत मन हो रहा हो तो आप केला खा सकती हैं इसमें नैचुरल शुगर होती हैं जो बॉडी को किसी भी तरह हानि नहीं पहुंचाती हैं। 

वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला कैसे खाएं?

उत्तर : वजन बढ़ाने के लिए ऐसे करें केले का सेवन
स्मूदी बनाने के लिए आप एक पका हुआ केला, आधा कम बादाम का दूध, 1 चम्मच सिंपल ओट्स, एक चम्मच पीनट बटर, 1 स्कूप व्हे प्रोटीन, 1 चम्मच शहद, खजूर और कुछ ड्राई फ्रूट्स लें। इनके जरिए स्मूदी तैयार करके सुबह या शाम को पिएं। इससे आपका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा।

केले खाने का सही समय क्या है?

उत्तर : यदि आप सुबह के नाश्ते में केला शामिल करना चाहते हैं तो उसे कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए। केले को सीधे खाली पेट खाने की जगह उसे दूसरे खाद्य पदार्थों के साथ मिलाकर खाना चाहिए। ऐसा करने से उसमें मौजूद पोषक तत्वों का लाभ आपको मिल सकेगा।

1 महीने में कितना वजन बढ़ सकता है?

उत्तर : वहीं एक माह में करीब 10-12 किलो वजन बढ़ेगा। इसके साथ ही इससे शरीर में एनर्जी बढ़ती है।

केला खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?

उत्तर : कोलेस्ट्रॉल कम करने सहित कई तरह के फायदे आपको केले खाने से मिलेंगे. फाइबर आपके ब्लड में शुगर को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा ये वजन घटाने में भी सहायक होता है. एक न्यूट्रिएंट्स स्टडी के अनुसार, केला खाने से भूख कम लगती है और एनर्जी भी मिलती है.

रोज केला खाने से क्या फायदा होता है?

उत्तर :
1. दिल को रखे स्वस्थ यदि आप को अपने दिन को स्वस्थ और जबां रखना है तो रोजाना एक केला खाना फायदेमंद हो सकता है। केले में जरूरी मात्रा में फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन सी होते हैं।
2. शरीर में कमजोरी नहीं आएगी केला में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट काफी होता है। इसे खाने से पेट जल्दी भर जाता है।
3. वजन कम करने में मददगार

केला खाने से पेट साफ होता है क्या?

उत्तर :
1-केले से हो सकती है कब्ज-केला खाने से पेट अच्छे से साफ होता है, लेकिन शायद आपको पता ना हो कि अगर केला थोड़ा भी कच्चा है तो उससे कब्ज हो सकती है. कई बार लूजमोशन होने पर भी डॉक्टर केले खाने की सलाह देते हैं जिसका मतलब साफ है कि केले से मोशन टाइट हो जाता है. इसलिए कच्चा केला ना खायें और पका भी लिमिट में खायें

छोटे बच्चे को केला खिलाने से क्या होता है?

उत्तर:
बच्चों को केला खिलाने के फायदे

फाइबर पेट को साफ रखता है और बच्‍चों में कब्‍ज नहीं होने देता है। केला मूत्र मार्ग से विषाक्‍त पदार्थों को साफ करता है जिससे शिशु में यूरिन इंफेक्‍शन नहीं होता। केले में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, आयरन, फोलेट, नियासिन एवं विटामिन बी6 होता है। ये फल शिशु का वजन बढ़ाने में मदद करता है।

केला और घी खाने से क्या होता है?

उत्तर:
प्रदर रोग :सुबह-शाम एक-एक खूब पका केला 10 ग्राम गाय के घी के साथ खाने से करीब एक सप्ताह में ही लाभ होता है। शीघ्रपतन : एक केले के साथ 10 ग्राम शुद्ध शहद लगातार कम-से-कम 15 दिन तक सेवन करें। शीघ्रपतन के रोगियों के लिए यह रामबाण प्रयोग माना जाता है।

शहद और केला खाने से क्या होता है?

उत्तर: केला और शहद बनाएंगे सेक्शुअल लाइफ बेहतर
कपल के बीच फिजिकल रिलेशनशिप रिश्ते का एक अहम हिस्सा होती है। आमतौर पर पुरुषों को चिंता रहती है कि वह अपनी पार्टनर को पूरा सैटिस्फैक्शन दे पाएंगे या नहीं। इस टेंशन को दूर करने में केला और शहद बेहद काम आ सकते हैं।

दही केला शहद खाने से क्या फायदा?

उत्तर : केले में अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों के अलावा कोम्प्लेस कर्ब्स और पोटेशियम होते हैं | जबकि दही एक सम्पुर्ण भोजन हैं, जिसमे प्रोटीन, लैक्तोज़, फैट और मिनरल्स होते हैं | इसके अलावा,दही प्रो-बायोटिक है और आपकी आंत में गुड बैक्टीरिया बढाती हैं, जिससे पाचन में सहायता मिलती हैं | केले का प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाचन तंत्र ठीक करता हैं | केले मे पाए जाने वाला पेस्तीं तत्व कब्ज को दूर रखता हैं |

2 thoughts on “केला खाने का सही समय क्या है? सुबह या रात | What is the Best time to eat Banana in 2021 ? morning or night”

Leave a Comment