Valentine Day क्यों मनाते हैं? इस दिन की History क्या है? 14 फरवरी को क्या हैं ?

Valentine Day क्यों मनाते हैं और Valentine Day की History क्या है, वैलेंटाईन डे कब है, वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई? वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दें?

आर्टिकल का नामValentine Day
Valentine Day का अन्य नामसंत वैलेंटाइन दिवस
Valentine Day मनाया जाता हैविश्व के लगभग सभी देशों में
Valentine Day की तिथिहर साल 14 फरवरी
आधुनिक वैलेंटाइन का प्रतीकदिल का आकार का प्रारूप ,कबूतर के पंख वाले क्यूपिड
वैलेंटाइन को किया जाता हैप्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को उपहार देते हैं ,डेट करते हैं
वैलेंटाइन माने जाता हैसंत वैलेंटाइन की याद में
साल2023

प्यार दिखने का एक खास दिन जिसे वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के नाम से जाना जाता है, इस दिन को हम प्यार का दिन भी कहते हैं और हर साल फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है।

लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि हम 14 फरवरी को ही क्यों Valentine day मनाते हैं? इस दिन के पीछे भी एक कहानी है जिसके बारे में शायद आप जानते ही होंगे।

लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको Valentine day क्यों मनाते हैं और इस दिन का इतिहास क्या है इसकी कहानी बताएंगे। ये सभी बाते हम इस आर्टिकल के माद्ध्यम से जानेगे

अनुक्रम

वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है (Valentine Day Meaning)

प्यार को दिखने के लिए वैसे तो किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती, बल्कि इस तेज रफ्तार जिंदगी में कहीं न कहीं इसकी जरूरत जरूर होने लगी है। वैलेंटाइन डे प्यार से भरा एक ऐसा खुशियों भरा त्योहार है Valentine Day । वैलेंटाइन डे पर हर कोई अपने प्रियतम के लिए वक्त निकालता है, प्यार का इजहार करता है, हर कोई इस दिन के लिए प्लानिंग करता है और वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि पूरे सप्ताह मनाया जाता है जिसको हम Valentine Week भी कहते हैं |

Valentine week

  1. Rose day
  2. propose day
  3. chocolate day
  4. teddy day
  5. promise day
  6. hug day
  7. kiss day

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है (Valentine Day Kab Hai)

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है.

हर त्योहार की एक कहानी होती है, उसके कुछ कारण होते हैं। वैलेंटाइन डे भी है:

वैलेंटाइन डे का हिंदी में अर्थ क्या होता है?

14 फरवरी यानि प्यार का दिन

वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये?

ये बहुत ही प्रमुख प्रश्न है की क्या हम Valentine केवल अपने Girlfriend या प्रेमी के साथ ही मनाएं? इसका उत्तर न है क्यूंकि अब ये केवल lovers तक ही सिमित नहीं रह गया है, आजकल तो इसे friends, परिवार के सदस्यों , भाई बहन सभी के बीच मनाया जाने लगा हैं.

वैलेंटाइन डे का इतिहास, कहानी, क्यों मनाया जाता है (Valentine Day History, Story)

“वैलेंटाइन  Valentine किसी दिन का नाम नहीं है, यह एक पादरी (Priest) का नाम है, जो कि रोम में रहता था, उस वक्त रोम पर Claudius का शासन था, उसकी इच्छा थी, कि वो एक शक्तिशाली शासक बने, जिसके लिए उसे एक बहुत बड़ी सेना की आवश्यकता थी, किन्तु जब उसने देखा कि रोम के वो लोग जिनका परिवार  है, जिनके बीवी और बच्चे है, वो सेना में नहीं जाना चाहते, तब Claudius ने एक नियम  बनाया, जिसके अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादी पर प्रतिबन्ध  लगवा दिया.

यह बात को भी ठीक नहीं लगी, परन्तु उस शासक के सामने कोई कुछ नहीं कह पाया. यह बात उस समय के रोम पादरी वैलेंटाइन को भी ठीक नहीं लगी. एक दिन जब एक जोड़ा आया, जिसने शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की, तब पादरी वैलेंटाइन ने उनकी शादी चुपचाप एक कमरे में करवाई. किन्तु उस शासक को यह पता चला तो उसने पादरी वैलेंटाइन को कैद कर लिया और उसे मौत की सजा सुनाई गई.

वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट (Valentine Day Week List)

वैलेंटाइन डे का त्यौहार  7 फरवरी  से  14 फरवरी तक होता है और इसमें हर एक दिन का विशेष नाम  दिया गया  है.

Valentine Week
7 days of love

7 फरवरी रोज़ डे (7 February Rose Day):

7 फ़रवरी को रोज़ डे भी कहते हैं, प्रेमी जोड़ा रोज़ डे पर गुलाब गिफ्ट करते हैं |

सफ़ेद गुलाब (white rose)White rose says “I Am Sorry”
पीला गुलाब (Yellow rose)Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”
गुलाबी गुलाब (Pink rose)Pink rose says “I Like You”
लाल गुलाब (Red rose)Red rose says “I Love You”

 8 फरवरी प्रपोज़ डे (8 February Propose Day):

इस दिन को प्रपोज़ डे भी कहते है, जिसमे जो भी जिसे प्यार करें, उसे इस दिन प्रपोज़ करता है, वह अपने प्रियतम को अपनी दिल की भावनायो को प्रकट करता हैं |

9 फरवरी चॉकलेट डे (9 February Chocolate Day)

इस दिन को चॉकलेट डे भी कहते है, प्यार करने वाले अपने प्यार को चॉकलेट देते है |

10 फरवरी टेडी बियर डे (10 February Teddy bear Day):

इस दिन को टेडी बियर डे भी कहते है, प्यार करने वाले एक दुसरे को मनपसंद गिफ्ट्स देते है

11 फरवरी प्रॉमिस डे (11th February Promise Day): 

इस दिन को प्रॉमिस डे भी कहते है, प्यार करने वाले अपने प्यार को साथ निभाने का वादा करते है.

12 फरवरी किस डे (12th February Kiss Day):

इस दिन को किस डे भी कहते है प्यार करने वाले एक दुसरे के साथ वक्त गुजारते है, हर लम्हे को याद गार बनाते है, पिछली बाते याद कर हर तरह से एक दुसरे के हो जाते है.

13 फरवरी हग डे (13th February Hug Day):

इस दिन को हग डे भी कहते है, प्रेमी जोड़े एक साथ रह कर अपनी भावनाएं को व्यक्त करते है. एक दुसरे को प्यार से गले मिलते है और सदा एक दुसरे का साथ देने का का प्रोमिस करते है, जो उन्हें कठिन वक्त में भी जोड़े रहेगा.

14 फरवरी वैलेंटाइन डे (14th February Valentine Day):

यह Valentine week ka आखिरी दिन  है, जिसे वैलेंटाइन डे भी कहते है, इस दिन सभी प्यार करने वाले जोड़े एक दुसरे को ज्यादा से ज्यादा समय देते है.

होमपेजयहां क्लिक करें

ये भी पढ़े

होली कब हैं

होली कैसे मनाते हैं

FAQ

Q : वैलेंटाइन डे कब आता है ?

Ans : 14 फरवरी

Q : वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है ?

Ans : यह एक ऐसा दिन होता है जिस दिन एक प्रेमी या प्रेमिका अपनी प्रेमिका या प्रेमी से प्यार का इजहार करते हैं.

Q : वैलेंटाइन डे वीक क्या है ?

Ans : 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है.

Q : वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ?

Ans : इसकी शुरुआत 5 वीं शताब्दी से एक रोमन फेस्टिवल से हुई थी.

Q : आज कौन सा डे है ?

Ans : रोज़ डे

Q : कल कौन सा डे है ?

Ans : प्रपोज़ डे

Q : 7 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : रोज डे

Q : 8 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : प्रपोज़ डे

Q : 9 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : चॉकलेट डे

Q : 10 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : डेडी बियर डे

Q : 11 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : प्रॉमिस डे

Q : 12 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : किस डे

Q : 13 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : हग डे

Q : 14 फरवरी को कौन सा डे है ?

Ans : वैलेंटाइन डे

Q : 15 वैलेंटाइन के दिन लोग क्या करते हैं?

Ans : वैलेंटाइन के दिन लोग अपने प्रेमी अथवा जीवनसाथी, दोस्तों को गुलाब देते हैं. प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इज़हार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल और गिफ्ट आदि देकर करते हैं.

Leave a Comment